21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में रक्तदान करनेवालों को सर्टिफिकेट मिला

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

हजारीबाग. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया. शिविर में शिवम बक्शी, विकास कुमार, विक्रम कुमार राठौर, अजय कुमार साहू, मंटू कुमार, निकेश जैन विनायक, विपिन बिहारी सिंह, अभिषेक शर्मा, दीपक यादव, मो खालिद, विवेक कुमार, आशीष कुमार, जमीर अंसारी, विकास कुमार और शंकर कुमार ने रक्तदान किया. अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के सोनू यादव, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा.

बरकाखुर्द में रात्रि रक्तपट्ट संग्रह तीन जून को

इचाक. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हदारी में रात्रि रक्तपट्ट संग्रह (नाइट ब्लड सर्वे) का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया अशोक राम और जिला वीबीडी सलाहकार डॉ मैमूर सुल्तान ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार व मलेरिया सुपरवाइजर संत कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रात्रि रक्तपट्ट संग्रह के महत्व पर प्रकाश डाला. जिसमें रेंडम साइट के लिए जिले से बरकाखुर्द का चयन किया गया है. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि तीन जून की संध्या स्वास्थ्य उपकेंद्र बरकाखुर्द में रक्तपट्ट में अपने तथा अपने परिजनों की जांच जरूर करायें. इस दौरान अगले कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए लैब टेक्नीशियन सुभाष चंद्र महतो, अजित कुमार, अमलेश कुमार यादव, आनंद कुमार, एमपी डब्ल्यू नीलकंठ कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार सिंह एवं एएनएम टीम का गठन किया गया. इस अवसर पर लेखा प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, संत कुमार, रमेश गुप्ता, विवेक कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel