22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठे मुकदमें में फंसाने की दी जाती है धमकी

चुरचू प्रखंड के आंगो गोंदलवार गांव के दर्जनों महिला पुरुष आंगो थाना प्रभारी के क्रिया कलाप को लेकर मंगलवार को एसपी से शिकायत की.

आंगो थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से की शिकायत, कहा

20हैज26में-आंगो थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

हजारीबाग. चुरचू प्रखंड के आंगो गोंदलवार गांव के दर्जनों महिला पुरुष आंगो थाना प्रभारी के क्रिया कलाप को लेकर मंगलवार को एसपी से शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि आंगो थाना प्रभारी झूठे उग्रवादी केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. इससे पूरा गांव डरा हुआ है. ग्रामीण सुखदेव हेंब्रम व शिवलाल मरांडी ने कहा कि मेरे गांव में 12.31 एकड़ जिरात जमीन है. कुछ लोग इस जमीन को हथियाना चाह रहे हैं. जबकि इस जमीन पर गांव के 108 लोग कई पुश्तों से खेती करते आ रहे हैं. पिछले दिनों इस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा चहारदीवारी का काम कर रहे थे. इसी का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया. चहारदीवारी रोकने को लेकर थाना प्रभारी हमलोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और ग्रामीणों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं.

आरोप बेबुनियाद : थाना प्रभारी जानू कुमार ने कहा कि मेरे उपर लगाये गये आरोप गलत है. शिवलाल मरांडी गांव में गलत तरीके से पैसा जमा करवा रहा था. इसी का विरोध करने पर शिवलाल मरांडी इस तरह का षडयंत्र रच रहा है. जमीन दलालों से मेरा कोई लेना देना नहीं है. ग्रामीण जमीन चहारदीवारी को लेकर आवेदन देंगे, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel