संवेदनशील इलाकों में पारा मिलिट्री फोर्स होंगे तैनात हजारीबाग. हजारीबाग जिले में होली को त्योहार भाईचारगी के माहौल में मने, इसे लेकर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की है. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पारा मिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. होली के दिन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल पेट्रोलिंग करेंगे. जिले के बरही, बड़कागांव, केरेडारी, कटकमसांडी, चौपारण, सदर, कोर्रा, लोहसिंघना समेत सभी थाना क्षेत्रों मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मने, इसे लेकर दो कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस बल, गृहरक्षा वाहिनी को प्रतिनियुक्त किया गया है. हुड़दंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दिया है. शरारती व असामाजिक तत्वों को स्थानीय पुलिस ने चिह्नित किया है. इन पर पुलिस की नजर रहेगी. जिला व पुलिस प्रशासन ने सभी लाेगों से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि 14 मार्च को होली है और इस दिन शुक्रवार है. शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं. एसपी ने लोगों से कहा है कि एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें. ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है