21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुलेआम बिक रहा है तंबाकू और गुटका

बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव टोला के दुकानों में गुटखा तंबाकू खुले आम बिक्री हो रही है.

बड़कागांव. बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव टोला के दुकानों में गुटखा तंबाकू खुले आम बिक्री हो रही है. बड़कागांव के विभिन्न सुनसान जगह में ब्राउन शुगर की बिक्री होती है. क्षेत्र के अधिकांश किशोर भाई युवा ब्राउन शुगर का शिकार बन गये हैं. ब्राउन शुगर लेने वाले किशोर एवं युवकों के घर वाले परेशान रहते हैं. बड़कागांव, बादम, मध्य विद्यालय बालिका उच्च विद्यालय समिति प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के आसपास के दुकानों में गुटखा तंबाकू की बिक्री जोरों पर हो रही है. दुकानों में गुटखा सजाया हुआ रहता है. कई ऐसे युवक हैं, जो चौक चौराहा में सार्वजनिक स्थलों में खुले आम सिगरेट पीते नजर आते हैं. तंबाकू के उपयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई कानूनी निर्देशों के बावजूद, बड़कागांव में तंबाकू की व्यापक खपत जारी है. स्कूलों के 100 मीटर के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री और खुली सिगरेट की बिक्री जैसे मौजूदा प्रतिबंधों का क्रियान्वयन कमजोर बना हुआ है, जिससे क्षेत्र में तंबाकू संकट और भी बदतर हो रहा है. यह जारी चुनौती एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है. तंबाकू गुटखा सिगरेट की बिक्री बड़कागांव चौक, दैनिक बाजार, बरवाडीह, सांढ, बिश्रामपुर, हरली, गोसाई बलिया, चौपदार बलिया, तलसवार चौक आदि गांव में बिक्री हो रही है.

ब्राउन शुगर का अड्डा

बड़कागांव के बालिका उच्च विद्यालय के बगल में ग्वांट पेड़ के पास, बड़कागांव चौक देवी मंडप के पीछे, नौवांटांड़, मंझला बाला, तरीवा नदी, झरीवा नदी, बादमाही नदी, राउत पारा के चट्टान क्षेत्र, सांढगडीह नदी तट आदित्य क्षेत्र में बिक्री होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel