कटकमसांडी. प्रखंड के बाझा गांव में सोमवार को खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से किसान सरयू केसरी (25 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शाम चार बजे घटी. मृतक बाझा गांव के सुरेश महतो का पुत्र है. परिवार के अनुसार सरयू केसरी बाझा गांव में रहकर खेती किसानी का काम करता था. सोमवार को वह धान की रोपाई के लिए अकेले ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत को तैयार कर रहा था. खेत की जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर खेत में फंस गया. जिसे सरयू केसरी ने निकालने का काफी प्रयास किया, पर ट्रैक्टर नहीं निकला. बताया जा रहा है कि उसने रोटावेटर को खोल दिया और ट्रैक्टर को स्पीड के साथ खेत से निकालने का प्रयास किया. इसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी. उनके शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे. युवक को गंभीर हालत में कटकमसांडी सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा गया. कटकमसांडी थाना के एसआइ बिरजा कुजूर ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हुई है. मृतक के भाई के बयान पर यूडी का मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है