बाराती गाड़ी ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, छह बच्चे समेत 13 लोग घायल
: तीन की हालत नाजुक, ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ हादसा: बोलेरो में सवार सभी लोग हजारीबाग से बारात से घर लौट रहे थे टाटीझरिया. एनएच-522 पर टाटीझरिया के लाइन होटल चौक के पास शनिवार अहले सुबह करीब तीन बजे
सड़क हादसे में छह बच्चे समेत 13 लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सभी घायलों का इलाज हजारीबाग और रांची के अस्पतालों में चल रहा है.क्या है मामला:
हजारीबाग के न्यू कॉलोनी, दीपूगढ़ा कनहरी हिल रोड में धर्मपुर गांव निवासी सहदेव यादव के छोटे पुत्र रवि यादव की शादी थी. बोलेरो से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने गये थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग बोलेरो से लौट रहे थे. इसी बीच बोलेरो ड्राइवर धर्मपुर निवासी पंकज साव को झपकी आ गयी और बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोेलेरो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में बोलेरो में बैठे छह बच्चे समेत 13 लोग घायल हो गये. सभी को तुरंत हजारीबाग अस्पताल लाया गया. इनमें कुछ का इलाज हजारीबाग और कुछ का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है.हादसे में घायल लोग:
हादसे में घायलों में चालक के अलावा धर्मपुर निवासी 10 वर्षीया दीपाली कुमारी (पिता रामचंद्र यादव), 12 वर्षीय राकेश साव (पिता विजय साव), 12 वर्षीया अंजलि कुमारी ( पिता बिनोद यादव), 28 वर्षीय पंकज साव (पिता छट्टु साव), आठ वर्षीय आदर्श कुमार, राॅकी यादव (28), पूनम देवी (32), कंचन देवी (30), सोनु कुमार (22), गुल्ली निवासी कुमकुम देवी ( 20), दो वर्षीया कुहु कुमारी (पिता आयुष यादव) तिलैया की सात वर्षीय आकांक्षा कुमारी (पिता अमर यादव), पांच वर्षीय अभिमन्यु कुमार (पिता अमर यादव) शामिल हैं. इनमें अंजलि कुमारी, अभिमन्यु कुमार, और पंकज साव की हालत नाजुक बतायी जा रही है.—–
मदद को आगे आये लोग:
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय धर्मपुर निवासी कृष्णा साव, अशोक यादव, पिंटु साव, गणेश यादव, हरिओम यादव, बंशी यादव, नीतेश यादव, लखन यादव सहित अन्य लोग जमा हो गये. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को पुलिस थाना ले आयी, वहीं, ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है