24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होलंग के ग्रामीणों ने प्रत्येक घर से 1200 रुपया चंदा करके लगाया ट्रांसफार्मर

प्रखंड क्षेत्र के होलंग गांव के लोग महीने भर से अंधेरे में रह रहे थे. बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा था.

जनप्रतिनिधि ने कहा वोट नहीं मिला था, नहीं मिलेगा ट्रांसफार्मर

20हैज109में- ट्रांसफार्मर का उदघाटन करते गांव का वृद्ध व्यक्ति

टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के होलंग गांव के लोग महीने भर से अंधेरे में रह रहे थे. बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा था. ट्रांसफार्मर खराब होने और उसको बदलने की सूचना जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग को कई बार दी गयी. कोई कार्रवाई नही होने के बाद ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए चंदा इकट्ठा कर ठेकेदार से ट्रांसफार्मर खरीद कर लगाया. ग्रामीण महादेव महतो, विवेक, अविनाश सिंह, रामाशंकर प्रसाद सिंह, अर्जुन महतो, सुनील कुमार पटेल, केदार महतो, सुरेश महतो, मंगल महतो, तुलसी महतो, महेंद्र, सिकंदर, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सूरज कुमार, संदीप सिंह ने बताया कि गांव का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की. लेकिन महीने भर के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया तो कह दिया गया की होलंग से वोट नहीं मिला था. ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलेगा. इसके बाद सभी ग्रामीण मजबूर होकर प्रत्येक घरों से 1200-1200 रुपया का चंदा जमा करके ठेकेदार से 100 केवी का ट्रांसफार्मर खरीदा. बुधवार को इसका उदघाटन गांव के 80 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति से कराया गया.

अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने कहा कि बिजली विभाग के बिना परमिशन से ट्रांसफॉर्मर लगाने की इजाजत नही है और न ही हमारे यहां पैसा देकर ट्रांसफॉर्मर लगायी जाती है. बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को निशुल्क ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराता है. यदि कोई व्यक्ति ट्रांसफॉर्मर के नाम पर उपभोक्ता से पैसा वसूलता है तो जांच कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel