चौपारण. एनएच-टू स्थित दनुआ घाटी में बुधवार को धनबाद से औरंगाबाद बाद जा रही एक कार सहित तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक बाइक सवार आशीष कुमार उर्फ आशिफ (23) की मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाते ही ग्रामीण व पुलिस के पदाधिकारी पहुंचे. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. कार में सवार लोग धनबाद से औरंगाबाद जा रहे थे. इसी बीच कार के आगे जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तभी पीछे चल रही कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इसी क्रम में एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आ गया, जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक पर सवार उसका दोस्त अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वह राजपुर कान्हाचट्टी चतरा का रहने वाला है. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में घायल लोग : घायलों में 36 वर्षीया तरन्नुम परवीन (पति मो रिजवान, धनबाद), छह वर्षीय मो फरहद (पिता मो रिजवान, धनबाद), 30 वर्षीय मो असरफ (पिता वसीम कुरैशी, धनबाद), ट्रक चालक 40 वर्षीय सुनील यादव (पिता रामदास यादव, बोध गया, बिहार), 30 वर्षीय अभिषेक कुमार (पिता जागेश्वर, राजपुर चतरा), मनशाद अंसारी (पिता मुस्तफा भदरिचक) शामिल हैं. इस घटना में ट्रक चालक का पैर कट गया है. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. लापरवाही का आलम : चौपारण के सामुदायिक अस्पताल जीटी रोड किनारे अवस्थित है. यहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके बाद भी अस्पताल में संसाधन का घोर अभाव है. इस अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सेवा पिछले ढाई माह से ठप है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश सिंह ने बताया एंबुलेंस बनवाने के लिए जिला मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. स्थानीय लोगों ने दनुआ में ट्रॉमा सेंटर एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की मांग लगातार कर रहे हैं, पर अब तक ये सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई पहल नहीं हुई है. इस अस्पताल में एक सरकारी एंबुलेंस है, जो आबादी के हिसाब से पर्याप्त नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है