21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 टन अवैध माइका लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने 29 मई की रात करीब 9:30 बजे पंच माधव के पास माइका (अभ्रक) लदा एक ट्रक (जेएच 12 एफ 5366) पकड़ा.

बरही. पुलिस ने 29 मई की रात करीब 9:30 बजे पंच माधव के पास माइका (अभ्रक) लदा एक ट्रक (जेएच 12 एफ 5366) पकड़ा. उक्त ट्रक कोडरमा से कोलकाता की ओर जा रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक दिनेश यादव (ग्राम तेतरोन, थाना जयनगर, जिला कोडरमा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. मामले को लेकर बरही थाना में बीएएस की विभिन्न धाराओं व अवैध उत्खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक, मालिक सहित संलिप्त विजय यादव (कोडरमा लखिबागी), विवेक मेहता, जुगल मेहता, धोनी यादव, संजय यादव (झलपो निवासी), मनोज यादव और शंकर साव (थाना नवलशाही, कोडरमा निवासी) को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चालक ने बताया कि ट्रक में करीब 25 टन अवैध माइका लदा हुआ है, जिसे सिमरा कोडरमा वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर निकाला गया था.

पुलिस को लावारिस हालत में एयर गन मिली

फोटो कैप्शन 30 बरकट्ठा 1 में – बरदबोही नदी के समीप जीटी रोड के किनारे बोरी में लावारिस पड़ा मिला एयर गन.

बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ी एक एयर गन बरामद की. थाना प्रभारी गौतम उरांव ने बताया कि बरकट्ठा मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह एयर गन बरामद की गयी. उक्त एयर गन बरदबोही नदी के समीप जीटी रोड के किनारे बोरी में लावारिस हालत में पड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel