पदमा/हजारीबाग. नावाडीह कला में शुक्रवार की सुबह वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मृतक प्रकाश मेहता (52 वर्ष, पिता विशुन महतो) सुबह करीब सात बजे खेत में काम करने गया था. इसी बीच तेज बारिश होने लगी और वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से प्रकाश मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं साथ में काम कर रही दो अन्य महिलाएं मसोमात कपूरी देवी (54 वर्ष) और अनीता देवी घायल हैं. कपूरी देवी का हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गया है. दोनों घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं पदमा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इधर, आंगो थाना क्षेत्र के चोय गांव की बिलती देवी (पति फागु महतो) की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार बिलती देवी बकरी चराकर घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज कड़क के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण शव को उठाकर घर ले आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है