15हैज109में- विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ी हजारीबाग. ए डिवीजन फुटबाल लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच सरजन बागान फुटबॉल क्लब बनाम मटवारी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ. जिसमें दोनों टीमें एक-एक गोल करके बराबरी पर रही. दूसरा मैच नवयुवक क्लब ओरिया बनाम पैरागोन फुटबाल क्लब सिल्वार के बीच हुआ. जिसमें नवयुवक क्लब ओरिया ने सिलवार को 2-0 से हरा दिया. मुख्य रेफरी मनोज राम, विकास दास, सुरेंद्र राम, दिलीप राम, गौरव कुमार और नकुल कुमार थे. मौके पर संघ के नजरुल हसन, भैया मुरारी, अशोक राम, अनवर हुसैन, सफीउल्लाह खान, गुड्डू और उमेश कुमार मौजूद थे. ..ताइक्वांडो में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने 26 पदक जीते 15हैज4में- विजेता प्रतिभागी, शिक्षक एवं अन्य हजारीबाग. सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर राजगीर (बिहार) में आयोजित 36वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों से आए 350 से अधिक प्रतिभागियों के बीच सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, हजारीबाग के 37 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं विद्या विकास समिति, झारखंड प्रांत को गौरवान्वित किया. प्रतियोगिता में विद्यालय ने कुल 26 पदक अर्जित किये. इसमें 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य शामिल हैं. स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थियों ने धनबाद में आयोजित होने वाली 36वीं अखिल भारतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की. स्वर्ण पदक विजेता: आरती कुमारी, लगीमा भारद्वाज, ऋषिका कुमारी, पलक रानी, आयुष कुमार गुप्ता, अजय सोनी, तनिष्क कुमार, आर्यन कुमार यादव. रजत विजेता: रूद्र सिंह, सृष्टि, स्वेता पटेल, सुहाना रानी, शौर्य सिंह, सत्यम साहू, आर्यन सिंह, रिषभ, वैभव. कांस्य विजेता: लक्ष्मी, माही केसरी, प्राची, जानवी, मयंक, आदित्य, शुभम, अमन, राहुल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है