23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक हादसे में बच्ची सहित दो घायल

हजारीबाग जिले में बकरीद को लेकर एसपी अंजनी अंजन ने जिले के सभी थानेदारों को कई निर्देश दिये हैं.

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में रविवार शाम हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें किमानिया गांव निवासी 30 वर्षीय मुन्नीलाल यादव (पिता प्रयाग यादव) व छह वर्षीय मोनिका कुमारी (पिता मनोज यादव) के नाम शामिल हैं. बरकट्ठा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

बकरीद को लेकर एसपी ने थानेदारों को दिये कई निर्देश

हजारीबाग. हजारीबाग जिले में बकरीद को लेकर एसपी अंजनी अंजन ने जिले के सभी थानेदारों को कई निर्देश दिये हैं. पर्व के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. सभी धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग करने और मस्जिदों के इमाम व प्रबंधन से संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया. सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में सूचना तंत्र मजबूत करने की बात कही गयी. एसपी ने दोनों समुदायों से समन्वय स्थापित कर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है. शांति समिति की बैठक सभी थानेदार दोनों समुदायों के साथ करें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने और क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel