लोहसिंघना थाना के पुन्नू यादव और उरीमारी के रथू उरांव नये प्रभारी बने हजारीबाग. हजारीबाग जिला के दो थाना प्रभारियों को एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया. इनमें लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार और उरीमारी थाना प्रभारी राम कुमार राम शामिल हैं. लोहसिंघना थाना प्रभारी ने उदय साव हत्या मामले के मुख्य आरोपी संतोष मेहता का समय पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया. इस कारण लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार को एसपी ने निलंबित किया. लोहसिंघना थाना के नये प्रभारी पुन्नू यादव को बनाया गया है. एसआई पुन्नू यादव 2018 बैच के हैं. जबकि उरीमारी थाना प्रभारी राम कुमार राम को अपराधियों पर नकेल नहीं कसने के आरोप में निलंबित किया गया है. उरीमारी थाना के नये प्रभारी रंथु उरांव को बनाया गया है. दो थाना प्रभारियों के निलंबन और दो नये थानेदार बनाये जाने की अधिसूचना एसपी ने जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है