25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफीम और नकद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने 13 मई की देर रात को भारी मात्रा में अफीम और नकद राशि के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने 13 मई की देर रात को भारी मात्रा में अफीम और नकद राशि के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में चतरा जिला के पत्थलगढ़ा थाना क्षेत्र तेतरिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू (पिता देवधारी दांगी) और रांची के दशम फॉल क्षेत्र के हालोडीह गांव निवासी हलधर मुंडा (पिता चेतन मुंडा) शामिल हैं. दोनों के पास से 5.395 किलोग्राम अफीम, अफीम बनाने में प्रयुक्त रासायनिक पदार्थ 10.280 किलोग्राम, एक लाख 11 हजार रुपये नकद, दो बाइक, एक वेट मशीन और तीन मोबाइल जब्त किये गये.

लोहसिंघना में वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द से सियारी चौक की ओर जाने वाले मार्ग स्थित श्मशान घाट के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी. इसी दौरान दो बाइक को रोका गया. एक बाइक (जेएच01इजी-3483) पर जितेंद्र कुमार सवार था. उसकी बाइक की डिक्की की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 1.215 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ. वहीं दूसरी बाइक (जेएच 01 एफएम-9129) पर हलधर मुंडा सवार था. उसकी बाइक की डिक्की से एक लाख 10 हजार रुपया नकद जब्त किया गया. दोनों तस्करों की निशानदेही पर उत्तर शिवपुरी मुहल्ले में एक किराये के मकान में छापामारी कर 4.180 किलोग्राम अफीम और अफीम बनाने में प्रयुक्त रासायनिक पदार्थ 10.280 किलोग्राम बरामद हुआ.

रांची जिले के बुंडू से लाया गया था अफीम

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अफीम और अफीम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रासायनिक पदार्थ रांची के बुंडू से लाया गया था. दोनों ने हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र के उत्तर शिवपुरी में एक किराये का मकान ले रखा था. इसी मकान में रासायनिक पदार्थ मिलाकर अफीम की मात्रा बढ़ायी जाती थी. इसके बाद तैयार अफीम को अन्य राज्यों में तस्करी किया जाता था.

जब्त अफीम का अनुमानित मूल्य 15 लाख 60 हजार रुपये

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब्त 5.395 किलोग्राम अफीम में रासायनिक पदार्थ मिला देने से इसकी मात्रा 15.675 किलोग्राम तक हो जाती. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य 15 लाख 60 हजार रुपये बताया जाता है. छापामारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ अमित आनंद ने किया. इसमें लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू यादव, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, एएसआइ ओमप्रकाश और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel