22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरहोर समुदाय की दो छात्राएं बनी प्रेरणा, डीसी ने किया सम्मानित

मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली बिरहोर जनजाति की दो छात्राएं (किरण कुमारी और चानवा) को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सम्मानित किया.

हजारीबाग. मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली बिरहोर जनजाति की दो छात्राएं (किरण कुमारी और चानवा) को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सम्मानित किया. उपायुक्त ने दोनों बच्चियों को शॉल व पुस्तक भरा बैग देकर शुभकामना दी. उपायुक्त ने कहा कि किरण कुमारी और चानवा की सफलता से काफी खुश हूं. पूरे राज्य में पहली बार बिरहोर समुदाय की दो बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है, यह अपने समुदाय की ब्रांड एंबेसडर के रूप में जानी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि समाज के अंतिम पायदान के विद्यार्थियों तक शिक्षा की ज्योत पहुंचे. दोनों बच्चियों ने उपायुक्त को बताया कि वे डॉक्टर और आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं. इस पर उपायुक्त ने उनको शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. मौके पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इनकी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक व वार्डन से भी विद्यालय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने व विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने संबंधी बिंदुओं को संज्ञान में लेने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel