चौपारण. एनएच-टू पर दनुआ घाटी में वाहन दुर्घटना में असामयिक मौत थमने का नाम नहीं ले रहा है. 20 घंटे के अंदर अलग-अलग वाहन दुर्घटना में दो चालक की मौत हो गयी. पहली घटना 12 अप्रैल की देर शाम हथिया बाबा ढलान के पास हुई, जहां बंगाल से मैग्नेट लोड कर यूपी जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक मो ताजुद्दीन की मौत हो गयी. दूसरी घटना रविवार को चोरदाहा के पास हुई, जहां ट्रक चालक अपनी गाड़ी को खड़ा कर गाड़ी से नीचे उतरा. इसी दौरान एक प्राइवेट गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक साजन कुमार 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सिकंदर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है