26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी लदे दो वैन जब्त, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने चोरदाहा चेक पोस्ट पर चेकिंग के क्रम में पकड़ा

चौपारण. बिहार से मवेशी लादकर झारखंड की ओर आ रहे दो पिकअप वैन को पुलिस ने शुक्रवार को चोरदाहा चेक पोस्ट के पास जब्त किया. वैन से कुल नौ मवेशी बरामद किये गये, जिन्हें जब्ती सूची बनाकर पशु चिकित्सक की जांच के बाद गोशाला भेज दिया गया. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी. सूचना मिली थी कि दो पिकअप वैन (जेएच10सीएक्स-3917 और जेएच10सीडब्ल्यू-5745) मवेशी लादकर जीटी रोड होते हुए बंगाल की ओर जा रही हैं. इसके बाद चोरदाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में दोनों गाड़ियों को जब्त किया गया. पकड़े गये लोगों में एक वाहन के चालक खुशहाल कुमार और मोहन यादव शामिल हैं, जो दोनों त्रिवेणी यादव के पुत्र हैं और गिरिडीह जिले के डुमरी थाना अंतर्गत गुजाडीह गांव के निवासी हैं. इसी वाहन में सवार व्यापारी शेर मोहम्मद, ग्राम शिलाडीह, गोरहर (हजारीबाग) निवासी है. दूसरे वाहन के चालक मनीष कुमार, पिता राजेश कुमार यादव, ग्राम गुझावन टोला, थाना जगदीशपुर, जिला आरा (भोजपुर) का निवासी है. इसी वाहन से व्यापारी प्रमोद सिंह उर्फ प्रेमिड, पिता बाबूलाल यादव, ग्राम बिहिया, जिला आरा (भोजपुर) को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel