कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने शनिवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें कटकमदाग खपरियावा गांव के ईश्वर साव (पिता धनु साव) और अर्जुन राम (पिता स्व बद्री राम) के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दोनों 16 वर्षो से फरार थे. 2009 में उत्पाद एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. लंबी अवधि से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
आठ वर्ष से फरार मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी. आठ वर्ष से फरार वारंटी मक्की खान (पिता स्व नासिर खान), ग्राम खुटरा को पेलावल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस पर मारपीट का आरोप है. वर्ष 2017 में मामला दर्ज किया गया था.केरेडारी ने पबरा को पांच गोल से हराया
हजारीबाग. ए डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को जगुआर फुटबॉल क्लब केरेडारी बनाम अंबेडकर बॉयज क्लब पबरा के बीच मैच खेला गया. जिसमें केरेडारी ने पबरा को 5-0 से हराया. मुख्य रेफरी शशि कुमार, महादेव राम, नरेश हेंब्रम थे. मौके पर संघ के नजरुल हसन, भैया मुरारी, अशोक कुमार, उमेश कुमार, सफीउल्लाह समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है