23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसपी में चोरी का प्रयास करते दो युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के समीप बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर में चोरी का प्रयास करते दो युवक को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार किया है़

इचाक. थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के समीप बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर में चोरी का प्रयास करते दो युवक को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में इचाक थाना में कांड संख्या 67/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त रंजन कुमार मेहता (पिता विशुन प्रसाद मेहता, ग्राम सिझुआ, थाना इचाक, हजारीबाग) व संजीत कुमार (पिता कुलदीप प्रसाद मेहता, ग्राम नगवां, थाना कोर्रा, हजारीबाग) के नाम शामिल हैं. दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों युवक सीएसपी इचाक मोड़ सेंटर में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

इचाक. पुलिस ने छह मई की रात छापामारी कर अलग-अलग मामले में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इसमें इचाक थाना कांड संख्या 66/25 के नामजद अभियुक्त सिझुआ गांव निवासी रंधीर कुमार (पिता रामचंद्र प्रसाद मेहता) व कांड संख्या 30/25 के अभियुक्त डुमरौन गांव निवासी मो अख्तर हुसैन उर्फ अख्तर राजा (पिता मो मकसूद आलम) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel