केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के बुकरू मोड़ के पास रविवार देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी़ हादसे में टंडवा निवासी झुमन साव और सिमरिया निवास जेवियर होरो गंभीर रूप से घायल हो गये़ राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी पहुंचाया़ वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया़ दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
सड़क हादसे में दो लोग घायल
बरकट्ठा. बरकट्ठा-बगोदर पथ पर शनिवार रात सूर्यकुंड पेट्रोल पंप के समीप हुई बाइक (जेएच02 बीबी-6472) दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज निजी क्लीनिक में किया गया़
बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर
केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के बुकरू मोड़ के पास रविवार देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी़ हादसे में टंडवा निवासी झुमन साव और सिमरिया निवास जेवियर होरो गंभीर रूप से घायल हो गये़ राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी पहुंचाया़ वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया़ दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.वारंटी महिला गिरफ्तार
हजारीबाग. रुपये के लेनदेन मामले निर्मला जैन को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट से महिला के खिलाफ वारंट निर्गत किया था. महिला कालीबाड़ी रोड की रहनेवाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है