: आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने पोषण पकवान की प्रदर्शनी लगायी विष्णुगढ़. प्रखंड के कुसुंभा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका की ओर से पोषण पकवान प्रदर्शनी लगायी गयी. घरेलू एवं पौराणिक खाद्य सामग्री एवं पकवान की प्रदर्शनी की लाेगों ने सराहना की. इसमें अनावश्यक तेल मसाला का प्रयोग नहीं किया गया था. प्रदर्शनी में कुल आठ आंगनबाडी केंद्राें की सहायिका एवं सेविकाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया दुलारचंद पटेल ने कहा कि प्रदर्शनी में सभी सहायिका एवं सेविकाओं ने घरेलू एवं पौराणिक खाद्य सामग्री का बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमें अपने जीवन में घरेलू एवं पौराणिक नुस्खे अपनाने चाहिए. पकवान प्रदर्शनी में स्वादिष्ट एवं अच्छे पकवान के लिए प्रथम स्थान पर उमा देवी, द्वितीय अलखरी खुर्द की जयंती देवी, तृतीय कुसुंभा की आयशा नूरी रही. मौके पर पंसस चिंता देवी, समाजसेवी हीरामन महतो, प्रदीप कुमार महतो, सुरेश मुर्मू के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है