बड़कागांव. बड़कागांव में पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है. रविवार को भी बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी बारिश के कारण बड़कागांव के मुख्य चौक-चौराहों पर पानी जमा हो गया, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा. इसके साथ ही, बिजली गुल रहने से पूरा बड़कागांव अंधेरे में डूबा रहा, जिससे शादी-विवाह के इस मौसम में लोगों को पानी भरने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. रविवार की शाम को तेज आंधी-तूफान ने और भी तबाही मचायी. बड़कागांव के विभिन्न गांवों, खासकर आंबेडकर मुहल्ला, पासवान मुहल्ला, बादम, हरली, चंदौल और सांढ के कई मोहल्लों में शादी समारोहों के लिए बनाये गये पंडाल धराशायी हो गये. लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन इसकी वजह से कई तरह की परेशानियां भी आयीं. भारी बारिश के चलते प्रखंड के सभी नाले पानी से लबालब भर गये और कई गांवों में नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस बेमौसम बारिश ने फसलों और कच्चे ईंटों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों और व्यवसायियों को लाखों रुपये की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है