बरकट्ठा. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कई कार्यक्रम हुए. ग्राम सक्रेज में बाबा साहब की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद रविदास ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य महादेव राम, कुमकुम देवी, सीके पांडेय, प्रकाश आनंद, प्रकाश आंबेडकर, प्रदीप प्रसाद, केदार साव, गणेश दास, अर्जुन रविदास, बचनदेव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात अतिथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया. अतिथियों ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनके संघर्षों, संविधान निर्माण और भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदानों की सराहना की. मौके पर आंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष अनिल दास, सचिव राजू दास, कोषाध्यक्ष धनेश्वर दास, रोहित दास, आकाश दास, सुनील रविदास, कृष्ण रविदास, रामदेव दास, विजय दास, अर्जुन दास, कालेश्वर दास, संतोष मांझी, धनेश्वर यादव, किशोरी दास, ननकू दास, महेंद्र दास, विनोद दास, रंजीत दास, प्रदीप दास, संजय दास, सहदेव दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है