22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरही में 25 साल बाद होगा उर्स व कव्वाली का आयोजन

बरही कोनरा पंचायत के दरगाह मुहल्ला स्थित हजरत सैयद महमूद शाह गजनी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैय्यद याकूब शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर 25 वर्ष बाद 11 जून को उर्स व कव्वाली का आयोजन होगा.

बरही. बरही कोनरा पंचायत के दरगाह मुहल्ला स्थित हजरत सैयद महमूद शाह गजनी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैय्यद याकूब शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर 25 वर्ष बाद 11 जून को उर्स व कव्वाली का आयोजन होगा. इसे लेकर बुधवार को दरगाह मुहल्ला में बैठक हुई़ मौके पर आयोजन कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष भाजपा नेता भगवान केशरी, महासचिव मो इमरान, सचिव रिजवान अली, कोषाध्यक्ष मो सगीर, उपाध्यक्ष मो इजहार, मो ताबिश, उप सचिव जियाउल हक व मीडिया प्रभारी मो महताब उर्फ डब्लू को बनाया गया. वहीं संरक्षक मंडली में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी, झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा, बरही प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता, जिप प्रतिनिधि गणेश यादव, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, बरही प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, बरही प्रमुख मनोज रजक, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, बरही मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, कोनरा पंचायत की मुखिया यास्मीन तबस्सुम, बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम, मुखिया प्रतिनिधि मो ताजुद्दीन, छोटन ठाकुर, मोहम्मद क्यूम, प्रेस क्लब बरही संघ अध्यक्ष राजदेव गुप्ता व अनुज यादव को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel