बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड में वासंतिक दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. बरकट्ठा में दुर्गा मंदिर परिसर में दशमी को मेला का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज गांवों से काफी संख्या में मां दुर्गा का दर्शन करने और मेला देखने लोग पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इससे पहले विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें कई लोग नाचते-गाते शामिल हुए. जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ बेलवा नदी घाट पहुंचा, जहां नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, पूर्व मुखिया बसंत साव, संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, शोभा समिति अध्यक्ष सूरज मोदी, पूजा समिति के अध्यक्ष रामखेलावन यादव, मिथिलेश भारती, रामजी मंडल, रंजन यादव, दर्शन सोनी, महेश मंडल, राहुल गुप्ता, दीपक राणा, इंद्रदेव मोदी सहित अन्य उपस्थित थे. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रवण कुमार झा, पुलिस इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोक्ता, थाना प्रभारी गोरहर सोनू कुमार, एसआई रतन शर्मा, एसआई गौतम उरांव समेत पुलिस बल का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है