हजारीबाग. विनोबा भावे विवि में छह दिवसीय मूक कार्यशाला गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय भवन में चल रही है. मंगलवार को चौथे दिन कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि यूजीसी सहित विश्व के विश्वविद्यालय ऑनलाइन शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में विभावि को भी आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाना होगा. इसी उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गयी है. कुलपति ने प्रतिभागियों द्वारा तैयार पीपीटी व वीडियो देखे और दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पहले चरण में दो सप्ताह की अध्ययन सामग्री तैयार की जाये. वीडियो बनाते समय स्क्रीन प्रस्तुति भी बेहतर हो, इसका ध्यान रखा जाये. कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को हैदराबाद विवि के प्रो मधुसूदन जेवी एवं इंदिरा गांधी मुक्त विवि, नयी दिल्ली के प्रो अजीत कुमार ने प्रशिक्षण दिया. प्रतिभागियों को ई-टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो तथा अध्ययन सामग्री तैयार करने के तरीके सिखाये गये. उन्होंने बताया कि सभी सामग्री सरल भाषा व प्लेगियारिज्म मुक्त होनी चाहिए. प्रशिक्षकों ने आठ प्रकार के विमर्शों की जानकारी दी. साथ ही असेसमेंट के लिए क्विज और इंटरएक्टिव वीडियो के महत्व को भी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है