हजारीबाग. कोर्रा पुलिस ने गुरुवार को चोरी की सरिया (छड़) लदी एक पिकअप वैन (जेएच05-एएक्स-7052) को जबरा पावर हाउस के समीप पकड़ा. पिकअप वाहन में 26 सरिया लदा था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पदमा रोमी निवासी जयदेव कुमार (पिता उमेश मेहता, इचाक), रतनपुर निवासी अजीत कुमार मेहता (पिता रमेश्वर प्रसाद मेहता) एवं हजारीाबाग कोर्रा बाबूगांव निवासी हर्ष कुमार पिता (पप्पू कुमार उर्फ संतोष कुमार) का नाम शामिल है. इनके पास से 52 हजार नगद और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. इनमें दो आरोपी जयदेव कुमार और अजीत कुमार मेहता ट्रक व ट्रेलर से सरिया की चोरी कर बाजार मूल्य से कम कीमत पर दुकानदारों को बेचते थे. जबकि हर्ष कुमार खरीदार है. पुलिस ने तीनों को कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि एसपी अंजनी अंजन को मिली सूचना पर छापामारी कर उक्त चोरी की सरिया लदे वाहन को जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ट्रक और ट्रेलर में लदी सरिया को चुराकर दुकानों में बेचते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है