दारू. दारू थाना पुलिस ने रविवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें दारूडीह के फलींद्र सिंह (पिता स्व उत्तम सिंह) और पुणाय पंचायत के जरगा निवासी श्रवण कुमार (पिता मुनेश्वर महतो) का नाम शामिल है. थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि श्रवण कुमार वाहन चोर गिरोह का सरगना है. इस पर दारू, बड़कागांव समेत कई थानों में करीब 10 मामले दर्ज है. दारू थाना में भी कांड संख्या 26/2024 दर्ज है. जिसमें इसके घर से एक चोरी का स्कॉर्पियाे भी बरामद किया गया था. बड़कागांव थाना क्षेत्र से हाइवा चोरी का मामला भी श्रवण पर दर्ज था. जिसे लेकर पुलिस इसकी तलाश में थी. रविवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया.
होमियोपैथ चिकित्सक डॉ हरिओम श्रीवास्तव का निधन
हजारीबाग. हजारीबाग के सुरेश कॉलोनी निवासी होमियोपैथ चिकित्सक डॉ हरिओम शरण श्रीवास्तव का रविवार की सुबह रिम्स, रांची में निधन हो गया. वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा को छोड़ गये हैं. उनके असामयिक निधन पर एचएमएआइ जिला इकाई ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा. शोक व्यक्त करने वालों में डॉ गणेश शंकर, डॉ ज्ञानेंदु शंकर जयपुरियार, डॉ आनंद शाही, डॉ अनिल, डॉ नवेंदु शंकर, डॉ अजित कुमार, डॉ शंकर मोदी, डॉ प्रहलाद सिंह, डॉ राजेश कुमार मिश्रा, डॉ निवेदता, डॉ सृजन, डॉ विनोद, डॉ स्नेहांशु समेत अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है