23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दनुआ घाटी में वाहनों की भिड़ंत, दो घायल

चरही-घाटो मार्ग के तापीन के बयालीस नंबर चौक पर दो मई की रात लगभग 9:15 बजे हुए सड़क हादसे में औरंगाबाद(बिहार) निवासी राजू चौहान व करण चौहान की मौत हो गयी थी.

चौपारण. जीटी रोड के दनुआ घाटी में शनिवार को झारखंड से बिहार की ओर जा रहे आधा दर्जन वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. संयोगवश हादसे में सिर्फ दो लोग घायल हुए, जिनमें 48 वर्षीय श्लोक सिंह और एक बाइक चालक शामिल हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी चौपारण पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया. श्लोक सिंह औरंगाबाद के रहने वाले हैं और धनबाद से अपने पिकअप वैन में लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक अचानक सामने आ गयी. उसे बचाने के प्रयास में उनका वाहन पलट गया. दूसरी घटना हथिया बाबा मंदिर के ढलान पर हुई. यहां आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रहा ट्रक उक्त कंटेनर से टक्कर गया. हादसे में दोनों वाहन पलट गये. जब तक लोग समझ पाते तब तक चार अन्य वाहन उक्त वाहनों से टकरा गये. थोड़ी देर के लिए घाटी में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आवागमन ठप हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को सुचारू कराया.

हादसे में दो युवकों की मौत के बाद सड़क जाम

चरही. चरही-घाटो मार्ग के तापीन के बयालीस नंबर चौक पर दो मई की रात लगभग 9:15 बजे हुए सड़क हादसे में औरंगाबाद(बिहार) निवासी राजू चौहान व करण चौहान की मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे मांडू सीओ विमल कुमार सिंह व चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने किसी तरह समझा बुझा कर जाम हटाया. मौके पर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने सीओ को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें मृतक के दाह संस्कार के लिए चालीस हजार नकद देने, धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ने, चरही-घाटो रोड पर भारी वाहनों की चेकिंग करने, मृतक के आश्रितों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel