चौपारण. प्रखंड मुख्यालय में सरकारी खाद की कालाबाजारी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में सरकारी खाद को दूसरे बोरों में भर कर खुले बाजार में बेचे जाने की तैयारी की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने डीसी से मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में बीइओ मुकुंद हंस ने कहा कि वायरल वीडियो उन तक भी पहुंचा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, वीडियो में दिख रहे खाद दुकान संचालक ने कहा कि वे रांची हॉस्पिटल में हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वैसा कुछ मामला नहीं है. आने के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है