22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों से ईंट ढुलवाने का वीडियो वायरल

अभिभावकों में आक्रोश

इचाक. सोशल मीडिया में इचाक प्रखंड का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों से ईंट ढुलवाने का काम कराया जा रहा है. मामला बरकाकला पंचायत के मनाई चौक के पास संचालित एंजेल किड्स स्कूल का बताया जा रहा है. सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच स्कूल संचालक प्रकाश प्रजापति ने अपने स्कूल और हजारीबाग स्थित अपने हॉस्टल के बच्चों को बुलाकर स्कूल के नये भवन निर्माण में ईंट ढुलवाने के काम में लगा दिया. इनमें तीन बच्चे बरकाखुर्द के हैं, जो संचालक का ही गांव है. जब बच्चों से ईंट ढुलवाने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, तो उन्होंने इसका विरोध किया और पंचायत के मुखिया सिकंदर राम को सूचित किया. विरोध बढ़ता देख स्कूल संचालक ने आनन-फानन में सभी बच्चों को एक गाड़ी में बैठाकर हजारीबाग भेज दिया. जब मुखिया निर्माण स्थल पर पहुंचे, तब तक बच्चे जा चुके थे. मुखिया ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार से की. बीडीओ ने श्रम विभाग से कार्रवाई की बात कही है. वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है. इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल संचालक को जमकर खरी-खोटी सुनायी. कहा कि बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में भर्ती किया गया था, न कि मजदूरी करवाने के लिए. इस संबंध में स्कूल संचालक प्रकाश प्रजापति से जानकारी लेने के लिए जब उन्हें फोन किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच अॉफ बता रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel