हजारीबाग. कारगिल युद्ध में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के वीर जवान विद्यानंद सिंह का 26वां शहादत दिवस शनिवार को कारगिल प्वाइंट में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहीद की वीरता को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह में मुख्य अतिथि मनीष चंद्रलाल (जैप-7 सहायक कमांडेंट), डॉ शत्रुघ्न पांडेय (एनसीसी), डॉ टीके शुक्ला (आरएसएस), राहुल कुमार (इंडियन ऑयल) और शहीद परिवार के रविशंकर कुमार, सपना कुमारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ शत्रुघ्न पांडेय ने कहा कि हमारे शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज सुरक्षित हैं. मनीष चंद्रलाल ने बताया कि विद्यानंद सिंह ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर दुश्मन की घेराबंदी को तोड़ते हुए तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. उन्होंने भारतीय सेना के अनुशासन की सराहना की. राहुल कुमार ने शहीद विद्यानंद सिंह के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि सेना में जाना गर्व की बात है. शहीद विद्यानंद सिंह की बहादुरी के लिए उन्हें वीर चक्र और सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. समारोह के अंत में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभूतियों को गौरव सम्मान से नवाजा गया. इनमें डॉ मनोज सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ शत्रुघ्न पांडेय, नीरज पासवान, मनोज गुप्ता, एनसीसी के कैडेट आलोक कुमार, साक्षी कुमारी, नीतेश कुमार, टेकलाल कुमार महतो, पियूष कुमार, अभिनंदन कुमार और कमलजीत कुमार शामिल हैं. समारोह का संचालन अरविंद राणा ने किया. इसे सफल बनाने में कृष्ण दयाल, आयुष श्री, राजेश मेहता, मासूम परवेज, प्रेम सिंह, विनय कुमार, संजीव कुमार और धीरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है