केरेडारी़ प्रखंड के पचड़ा गांव में हर माह होनेवाली ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को बासदेव राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बासदेव राम ने कहा कि वर्ष 2018 से मृत्यु भोज बंद करने के बाद उस पैसे को समाज उत्थान के लिए जमा किया जाता है. उन पैसों का इस्तेमाल गांव के गरीब, मरीज और असहाय लोगों के लिए किया जाता है. इसके अलावे किसी गरीब के बच्चे जो पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाते हैं, उनके लिए यह पैसा खर्च किया जाता है. बासुदेव राम, परमेश्वर दास, बिनोद दास, अमेरिका राम, उगान राम, दीपक दास, संजय दास व राकेश दास ने बताया कि हमलोगों ने मृत्यु भोज को बंद कर दिया है, उस पैसे को समाज उत्थान के लिए लगाया जाता है. उस पैसे को गांव के लोगों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति के इलाज के लिए दिया जाता है. बैठक में रामू राम, दशरथ दास, ललन दास, राजेंद्र दास, रोहित दास, राजू राम, विजय दास समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है