प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा. बरकट्ठा. प्रखंड के बरवां में ग्रामीणों ने अपनी प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ा. जिसके पश्चात प्रेमी युगल की शादी रचा दी. जानकारी हो कि कपका निवासी सोनू कुमार मंडल (पिता भीम मंडल) का प्रेम संंबंध बरवां निवासी मनीषा कुमारी (पिता निर्मल मंडल) के साथ था. रविवार की रात करीब 11 बजे सोनू मंडल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर बरवां गांव पहुंचा था, जिसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि मनीषा कुमारी के माता-पिता एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. पकड़े गये प्रेमी सोनू मंडल ने ग्रामीणों को बताया कि दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद प्रेमी युगल की शादी करने की इच्छा जताने पर दोनों का सोमवार की अहले सुबह बरवां गांव स्थित मंदिर में ग्रामीणों ने विवाह करा दिया. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है