हजारीबाग. भाग्यमणि विवाह भवन के सभागार में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की महिला जिला कमेटी द्वारा रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा ने की. संचालन जिला महासचिव कौशल्या देवी ने किया. मुख्य अतिथि व्याख्याता डॉ ललिता राणा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ मधुबाला राणा थीं. इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष यदु राणा व कोषाध्यक्ष निर्मल राणा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों व नगर क्षेत्र से सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने पारंपरिक तरीके से सावन महोत्सव मनाया. डॉ ललिता राणा ने कहा कि समाज की महिलाएं स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनें. डॉ मधुबाला राणा ने कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित कर सकती है. इस अवसर पर जेपीएससी में सफल हुए विश्वकर्मा समाज के राहुल कुमार विश्वकर्मा, स्वीटी सुमन और रणजीत कुमार राणा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. कार्यक्रम में सुनीता देवी, कौशल्या देवी, कंचन शर्मा, चंचला कुमारी, रीना शर्मा, बबीता राणा, रिंकी राणा, सविता राणा, माया देवी, पूर्णिमा राणा, अंजली राणा, तेतरी देवी, निर्मला राणा, पूनम राणा, विजुल देवी, ममता कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है