हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार मई की रात एक गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए उसके पति ऑपरेशन थियेटर का दरवाजा खटखटाते रहे, पर चिकित्सक व नर्स की ओर से कोई मदद नहीं मिली. यह मामला अब तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल अधीक्षक से मिलने पहुंचे, लेकिन अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति अनुपस्थित थे. सांसद ने प्राचार्य को बुलाकर अस्पताल की अव्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से भी बातचीत की, लेकिन मंत्री की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. पीड़ित महिला की मां और पति ने रात में घटी घटना की पूरी जानकारी सांसद और प्राचार्य डॉ एसके सिंह को दी. सांसद ने लेबर रूम डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ रामेश्वरी बेग, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ एके सिंह से जवाब तलब किया. बताया गया कि सुरक्षा का बहाना बनाकर महिला चिकित्सक अस्पताल से रात में अनुपस्थित रहती हैं, इसकी पुष्टि एचओडी डॉ रामेश्वरी बेग ने की. सांसद ने लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है. लापरवाही की घटना के बाद प्राचार्य सह शिक्षा स्वास्थ्य निदेशक डॉ एसके सिंह ने सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति, एचओडी डॉ रामेश्वरी बेग और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाली डॉ आकांक्षा से स्पष्टीकरण मांगा है. प्राचार्य ने कहा कि जब तक सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति अनुपस्थित रहेंगे, तब इस कार्य की जिम्मेदारी डॉ अजय कुमार सिंह देखेंगे. उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों से दो दिन के अंदर जवाब मांगा है. इस अवसर पर सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजन चौधरी, अर्जुन साहू, अजय कुमार साहू, मुकेश साव और पीड़ित मरीज के परिजन के साथ कई मीडियाकर्मी मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है