हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 2025 का खेल जारी है. बुधवार को टूर्नामेंट के आठवें राउंड तक के मुकाबले पूरे हो चुके हैं, जिसमें टेबल 1 पर अभिषेक दास व निगेश, टेबल दो पर रूपम मुखर्जी व कुमार गौरव, टेबल तीन पर रूपेश बी रामचंद्र व शॉन चौधरी, टेबल चार पर किशन कुमार व रिशन देबनाथ और टेबल पांच पर राजेश कुमार व सुधीर कुमार सिन्हा आठवें राउंड में शीर्ष पांच पर पहुंचे. सभी मुकाबले डिजिटल घड़ियों के माध्यम से समयबद्ध रूप में संपन्न किये जा रहे हैं. टूर्नामेंट डायरेक्टर करण जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. संघ सचिव मनमीत अकेला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हजारीबाग शतरंज का एक स्थायी और सशक्त केंद्र बने. 15 मई को विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नकद राशि से सम्मानित किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में बृजेश कुमार, राजन साहा, आलोक कुमार, शिवांगी कुमारी, रितु कुमारी सहित अन्य लोग लगे हैं. यह प्रतियोगिता 11 मई से शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल में आयोजित की गई है, जिसमें देश के 13 राज्यों से 600 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है