इचाक. थाना क्षेत्र के लुंदरू गांव के बक्शीडीह टोला में शनिवार को संगीता कुमारी (पति शंकर प्रसाद कुशवाहा) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. ससुराल वालों का कहना था कि संगीता कुमारी की मौत जहर खाने से हुई है. जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका का पति बाहर रहता है. उसके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा आनंद 12 वर्ष एवं पीयूष सात वर्ष का है. घटना के संबंध में मृतका के देवर उपेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि भाभी संगीता कुमारी ने विषपान किया था. इसकी जानकारी होने पर घरवाले उसे आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका का मायका बरही थाना क्षेत्र के बिजैया गांव में हैं. इधर, मृतका के पिता कमल महतो एवं उनके चचेरे भाई नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि संगीता को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. उसकी सास लड़ाई-झगड़ा करती थी. ससुराल वालों ने मिलकर संगीता की हत्या की है. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव बख्शीडीह लाया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौत के कारणों के जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है