इचाक. बुधवार को अचानक आयी तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से करियातपुर गाव निवासी शांति देवी (पति द्वारिका पासवान) घायल हो गयीं. इचाक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला उरुका गांव की ओर बकरी चरा रही थी. तभी बारिश शुरू हो गयी. बचने के लिए वह पेड़ के पास खड़ी थी, तभी वहां वज्रपात हो गया.
रुद गाव में दो मवेशियों की मौत
गोबरबंदा पंचायत के रुद गांव निवासी तापेश्वर साव के दो मवेशी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जिस वक्त घटना हुई दोनों मवेशी पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे. पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है.
चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
बरकट्ठा. पुलिस ने चोरी के मामले का पंद्रह दिनों में उद्भेदन करने में सफलता हासिल की. जानकारी हो कि आठ मई की रात गंगपाचो गांव निवासी महेश चौधरी की किराना दुकान में चोरी की घटना हुई थी. बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव ने बताया कि चोरी में दो लोग शामिल थे, जिसमें एक आरोपी गंगपाचो निवासी पप्पू कुमार रजक (पिता रोहन रजक) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है