26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में गड्ढा खोद कर पानी की व्यवस्था कर रही हैं महिलाएं

परेशानी . गर्मी के दस्तक देते ही बड़कागांव के पंडरिया व चोरका में जल संकट

बड़कागांव. गर्मी की आहट पड़ते ही बड़कागांव प्रखंड के पंडरिया एवं चोरका में पानी से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. पानी के लिए आज भी ये दोनो गांव तरस रहे हैं. दोनों गांव की महिलाएं पंडरिया नदी में चार फीट गड्ढा खोद कर पानी निकालती हैं. वहीं गड्ढे से पानी निकालने के लिए महिलाएं कई घंटों तक लाइन में लगी रहती है. वहां से पानी लेकर महिलाएं 200 से 300 मीटर पैदल चल कर घर पहुंचती है, तब वे अपना व अपने परिजनों की प्यास बुझाती हैं. पांच वर्ष पहले बनी थी टंकी पेयजल के नाम पर यहां पांच वर्ष पहले पीएचइडी द्वारा पानी की छोटी टंकी बनायी गयी थी, जिसकी बोरिंग धंस चुकी है. गांव के अरुण प्रसाद सिंह एवं विनोद कुमार महती ने बताया कि पंडरिया गांव में 250 एवं चौरका में 300 घर है .दोनों गांव हहारो नदी की सहायक पंडरिया नदी के किनारे बसे हुए हैं. इसी नदी से गांव के लोग अपनी प्यास बुझाते हैं और खेतीबारी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां सरकारी व गैर सरकारी कुएं गर्मी के दिनों में सूख जाते हैं. यहां पांच चापानल हैं, वह भी जवाब दे चुके हैं. जनप्रतिनिधियों के पास कई बार गुहार लगायी गयी है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. सिरमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे चुका हूं, लेकिन पहल नहीं हुई. इमली के पेड़ के पास नया पाइप को ऊपर उठा कर लगाया जायेगा, तो पानी गांव तक पहुंच सकता है. नहीं मिला है जलमीनार से कनेक्शन : अरुण सिन्हा, विनोद महतो समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पांच साल पहले डुमारो नदी के पास पांच करोड़ 34 लाख की लागत से जलमीनार लगी है. बगल के गांव कांडतरी को पानी के लिए कनेक्शन कर दिया गया है, लेकिन पंडरिया, चोरका को पानी के लिए कनेक्शन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने मांग की कि शीघ्र ही पानी के लिए जलमीनार से कनेक्शन दिया जाये. शीघ्र ही दूर की जायेगी समस्या : अभिकर्ता विजय भुजालिया ने बताया कि चोरका एवं पंडरिया गांव में पानी की समस्या की जानकारी मुझे नहीं मिली है. एक सप्ताह के बाद समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel