हजारीबाग. नगर निगम के सफाई कर्मी छह सूत्री मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. जिसके कारण निगम क्षेत्र के सभी मुहल्ले, वार्ड, मुख्य सड़कों पर सफाई कार्य नहीं हो सका. निगम के सफाई वाहन भी नहीं चले. सभी मुहल्लों में गंदगी जस की तस पड़ी रही. निगम कर्मियों ने हड़ताल पर जाने के पूर्व नगर आयुक्त को मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा. बुधवार को सफाई कार्य नहीं किये जाने की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे ने सफाई कर्मियों के साथ वार्ता की. उन्होंने बताया कि निगम कर्मियों की मांग पर विचार करने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के तहत सभी मांगों पर विमर्श करते हुए नियम संगत पहल की जायेगी. वार्ता में विवेक वाल्मीकि संघ के अध्यक्ष चुम्मु राम, उपाध्यक्ष सुधीर राम, सचिव दीपक गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गौतम राम समेत कई लोग शामिल थे.
क्या है सफाई कर्मियों की मुख्य मांगें
निगम कर्मियों ने मांग पत्र में कहा है कि शहर में सफाई कार्य करने वाली एजेंसी गुरु रामदास कंपनी में नगर निगम हजारीबाग में कार्यरत कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे, बल्कि नगर निगम के सफाई कर्मी टीपर चालक कंपनी के दिशा निर्देश से काम करेंगे, लेकिन उनका मानदेय भुगतान और इपीएफ कटौती नगर निगम द्वारा ही किया जाये. अन्य मांगों में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन देने, सरकारी कर्मचारियों के आठ माह के एरियर का भुगतान शीघ्र करने, वार्ड जमादार को कुशल श्रमिक के वेतन का भुगतान सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है