22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद हालात में युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

थाना क्षेत्र के वादी खरना स्थित चिमनी भट्ठा जाने वाले रास्ते में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला. वहां उसकी बाइक भी पड़ी थी.

विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के वादी खरना स्थित चिमनी भट्ठा जाने वाले रास्ते में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला. वहां उसकी बाइक भी पड़ी थी. मृतक की पहचान रोहित कुमार सिंह (ग्राम इटवाटांड़, थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग) के रूप में हुई. परिजनों को सुबह करीब 6.30 बजे शव मिलने की सूचना मिली. मृतक के भाई सोनू सिंह ने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जतायी. उन्होंने बताया कि रोहित रोज की तरह 30 मई को वादी खरना स्थित नमस्ते होटल गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. पूछताछ करने पर होटल मालिक महादेव गोप ने बताया कि रोहित होटल आया था, लेकिन चला गया था. मृतक के सिर पर गहरा जख्म था, शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान थे. होटल के पास खोजबीन करने पर रोहित की चप्पल मिली. वहीं होटल के बिस्तर पर खून से सना बेडशीट बरामद किया गया. मृतक के भाई ने होटल मालिक महादेव गोप, उनकी पत्नी गायत्री देवी, पुत्र विकास कुमार यादव और दो-तीन अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel