हजारीबाग. करगिल विजय दिवस पर हजारीबाग यूथ विंग ने सर्किट हाउस स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि 1999 के करगिल युद्ध में भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तान की सेना को पराजित कर करगिल की चोटियों में तिरंगा फहराया था. भारत मां के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया था. कोषाध्यक्ष गुंजन मधेशिया ने कहा कि यह दिवस न केवल वीरता का प्रतीक है, बल्कि देश के हरेक युवा के लिए प्रेरणा है. मौके पर रितेश खंडेलवाल, अभिषेक पांडेय, जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, विकास केसरी, मो ताजुद्दीन, कैलाश कुमार, चंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
जनता जनप्रतिनिधि फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
केरेडारी. केरेडारी कृषि फार्म के मैदान में अंतर प्रखंड स्तरीय जनता जनप्रतिनिधि फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उदघाटन जनता व जनप्रतिनिधियों ने किया. उप प्रमुख अमेरिका महतो ने कहा कि फुटबॉल खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. क्योंकि किसी न किसी टीम की हार-जीत होनी है. इसलिए हताश होने की जरूरत नहीं है. उदघाटन मैच तूफान युवा क्लब हेवई बनाम आइएफसी ब्रदर क्लब मसुरिया के बीच बराबरी पर छूटा. पेनाल्टी शूटआउट में आइएफसी ने 4-0 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मैच में महाकाल टीम टुटकी सिमरिया ने मां शबरी क्लब गोविंदपुर धनगढ़ा को 2-0 से हराया. मौके पर मुखिया पार्वती देवी, कौशलिया देवी, पंसस पूनम देवी, अरबिंद साव, नरेश कुमार महतो, पंकज कुमार साहा, गुरुदयाल साव, बैजनाथ महतो, कुणाल कुमार दुबे, पूर्व रेफरी रामकृष्ण राणा के अलावा अमित कुमार गुप्ता, खेल संचालक विकास कुमार, अनिल कुमार, मो कासिम अंसारी, नीतीश दास, ज्ञानी कुमार, अरविंद कुमार समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है