Jamshedpur news.
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा हर साल हिमालया स्टील मिल सर्विसेस के साथ जून में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है. इसमें मुख्य रूप से नेत्र शिविर के माध्यम से जरूरी रोगियों के आंखों का ऑपरेशन व टीबी मरीजों के बीच पोषण का वितरण किया जाता है. उक्त विचार हिमालया स्टील मिल सर्विसेस के सहायक महाप्रबंधक विनय कुमार झिंगन ने रविवार को रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के दौरान कही. शिविर में 104 लोगों ने रक्तदान किया. इसके पहले इस शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस सदस्य पूरबी घोष, प्रभुनाथ सिंह, डीके घोष, जोएब खान तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डॉ निर्जला झा, दीपक मित्रा, विश्वकर्मा, गोरा चंद मंडल, चंद्र नाथ सरकार, राधाकांत वर्मा, सरस्वती सरकार, समीर सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.युवाओं को सिखाया गया सीपीआर का तरीका
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रविवार को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में सेफ्टी फर्स्ट एड प्रशिक्षण के कार्यक्रम में जागरूक युवाओं को वर्तमान समय में प्रभावी कृत्रिम श्वसन विधि सीपीआर विथ माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन के साथ बॉडी के टॉप टू टो सर्वे के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान 20 युवाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है