पूर्वी विधानसभा के गोलमुरी मंडल में भाजपा ने विकसित भारत संकल्प सभा का किया आयोजन
मोदी सरकार के 11 वर्षों में नारी शक्ति को मिला सम्मान, सुरक्षा, अधिकार और नेतृत्व का अवसर
Jamshedpur News :
पूर्वी विधानसभा के गोलमुरी मंडल अंतर्गत भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से सोमवार को विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन टुइलाडुंगरी स्थित सीपी कबीर क्लब में किया गया. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू और मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. सभा को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 11 वर्षों में जनसेवा, सुशासन और विकास की ऐतिहासिक यात्रा तय की. विशेषकर महिलाओं को जो सम्मान, सुरक्षा, अधिकार और नेतृत्व का अवसर मिला है, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने इसे नारी सशक्तिकरण का स्वर्ण युग बताया.वहीं, देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है. उन्होंने आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब मोदी सरकार के मजबूत और पारदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हुआ.
सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, वरिष्ठ नेता खेमलाल चौधरी और भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रेम झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.इस अवसर पर प्रोबिर चटर्जी राणा, अप्पा राव, श्रीनू राव, ओम प्रकाश साह, बंटी अग्रवाल, दशमी पूर्ति, अमिश अग्रवाल, समरेश शुक्ला, लक्ष्मण बेहरा, नवजोत सिंह सोहल, और टिंकू मुखी, सतीश शर्मा, अमिश अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है