23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में अंडरग्राउंड केबलिंग पर 120 करोड़ हुए खर्च, फिर भी हल्की आंधी में गुल हो जाती है बिजली

Jamshedpur News : जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में अंडरग्राउंड केबलिंग पर झारखंड सरकार ने 120 करोड़ रुपये खर्च किया, लेकिन हल्की-आंधी में बिजली आपूर्ति बंद हो जा रही है.

अंडरग्राउंड केबलिंग के बावजूद जीरो कट बिजली आपूर्ति का फायदा नहीं मिल पा रहा

पहले आरएपीडीआरपी व जसबे से अंडरग्राउंड केबलिंग हुआ था, अब आरडीएसएस फेज 1 व फेज 2 से होगा काम

Jamshedpur News :

जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में अंडरग्राउंड केबलिंग पर झारखंड सरकार ने 120 करोड़ रुपये खर्च किया, लेकिन हल्की-आंधी में बिजली आपूर्ति बंद हो जा रही है. जबकि बिजली विभाग ने अंडरग्राउंड केबलिंग के बाद जीरो कट बिजली देने का दावा किया था. हालांकि कारणों को ढूढ़ने पर पता चला कि जमशेदपुर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शत प्रतिशत हुआ ही नहीं है. बिजली विभाग के आकड़े के मुताबिक वर्ष 2019-20 में आरएपीडीआरपी से शहर के गैर कंपनी इलाके में 33 केवी हाइटेंशन लाइन को 73 किलोमीटर तक अंडरग्राउंड करना था, मगर 52 किलोमीटर ही अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हुआ. वहीं 11 केवी हाइटेंशन लाइन को 432 किलोमीटर में से 182 किलोमीटर व केबल बिछाने व एलटी लाइन में 1632 किलोमीटर में से 443 किलोमीटर एबी केबल खींचने (ओवर हेड) का काम किया गया. 1632 किलोमीटर एलटी केबल खींचने में से बचे हुए 1189 किलोमीटर में से 775 किलोमीटर का काम आरडीएसएस (पुनर्नवीनीकृत वितरण क्षेत्र योजना) फेज-1 योजना के तहत किया जा रहा है. यह काम आगामी 2026 तक पूरा होगा. इसमें 103 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

बचा हुआ काम आरडीएसएस फेज-2 योजना में पूरा किया जायेगा

गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में बचा हुआ अंडरग्राउंड केबलिंग का काम (33 केवी हाइटेंशन, 11 केवी हाइटेंशन व एलटी लाइन में एबी केबल खींचने) आरडीएसएस फेज-2 में पूरा किया जायेगा. इसके लिए सर्वे किया गया है, इन कामों को पूरा करने के लिए बिजली विभाग की टीम ने 575 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाया है. इसकी मंजूरी मिलने और फंड उपलब्ध होने के बाद बचा हुआ काम पूरा किया जा सकेगा. लेकिन इसमें दो वर्ष से ढाई वर्ष का समय लगेगा.

वर्जन…

अंडरग्राउंड केबलिंग का काम जमशेदपुर प्रमंडल में किया गया है, लेकिन शत प्रतिशत पूरा नहीं हो हुआ. अब आरडीएसएस फेज-1 व फेज-2 में बचे हुए काम को पूरा किया जायेगा. इसके बाद अंडरग्राउंड केबलिंग से कंपनी इलाके की तरह गैर कंपनी इलाके में भी जीरो कट बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी.

आनंद कौशिक, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel