22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्ट प्लांट बस्ती में नौ कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में शनिवार को नौ कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है. कलश यात्रा के आयोजन के साथ सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा, श्री राम कथा आगामी 5 अप्रैल तक चलेगा.

आस्था : तपती धूप में सिर पर कलश धारण कर निकलीं 1237 महिलाएं

फोटो — ऋषि

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर

बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में शनिवार को नौ कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया. कलश यात्रा के आयोजन के साथ सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा, श्रीराम कथा आगामी 5 अप्रैल तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत सोनारी दोमुहानी नदी से कलश यात्रा के साथ हुई. तपती धूप में सिर पर कलश रखकर उत्साह के साथ 1237 महिलाएं नंगे पांव पैदल यात्रा की, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया. उसके बाद विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे और कलशों को स्थापित किया गया. महिलाएं, पुरुष ढोल-नागड़ों पर बजते भजनों पर नाचते रहे. कलश यात्रा में बैंडबाजे, घोड़े के साथ धार्मिक संगीत ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना दिया. बड़ी संख्या में पीतांबर वस्त्रधारी महिलाएं, पुरुष आकर्षण का केंद्र रहे. कलश यात्रा में स्वामी सुंदर राज जी, जनार्दन तिवारी, राजेश झा, नागेंद्र सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, राजकिशोर शाही, उमा शंकर शर्मा, बिनोद शाही, गंगाधर पांडे, चिंटू सिंह, प्रदीप कुमार झा, कामेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार मल्लिक, दिलीप झा सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे.

यज्ञ में शामिल होंगे 45 यजमान

30 मार्च को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन से अग्नि देवता को प्रकट किया जायेगा. 30 मार्च से पांच अप्रैल तक हर दिन पूर्वाह्न सात बजे हवन होगा. अपराह्न एक बजे रुद्राभिषेक किया जायेगा. नौ कुंडीय यज्ञ हो रहा है. हर कुंड में पांच यजमान पूजा करेंगे. इस प्रकार 45 यजमानों द्वारा हवन किया जायेगा. यज्ञ स्थल पर हर दिन सुंदरकांड का पाठ भी होगा.

आज से श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा

श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा 30 मार्च से चार अप्रैल तक होगी. प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे कथा शुरू होगी. त्रिदंडी स्वामी के शिष्य संत सुंदर राज (यतिराज) महाराज कथावाचन करेंगे. पांच अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इसी दिन संतों की विदाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel