Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट की ओर से रविवार को कंपनी परिसर स्थित ब्लड डोनेशन सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में 126 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सहायक सचिव दीपक दास , संतोष कुमार, बीके महतो , वरुण कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, नवीन सुलंकी, सुरेश शर्मा और प्रबंधन की ओर से ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट के जीएम शुभाशीष दास, डीजीएम सुनील जायसवाल, डीजीएम इंद्रनील बासु, प्रभात साहू , वरीय प्रबंधक बीबी सिंह आदि ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है