23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साकची : महिला ने दिखायी दिलेरी, तो फायरिंग कर भागे बदमाश

साकची में इवनिंग वॉक कर रही महिला का चेन छिनने का प्रयास , विरोध पर फायरिंग

कैचवर्ड : चेन स्नेचर

चेन छिनतई का कर रहे थे प्रयास, महिला ने पकड़ लिया था हाथ

पुलिस जांच में जुटी, मौके से दो खोखा बरामद

फोटो- 24 साकची 1

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

साकची थाना क्षेत्र के आम बगान स्थित एएसजी अस्पताल के पास रविवार रात एक महिला से पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाश का हाथ पकड़ लिया. खुद को फंसता देख अपराधियों ने पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी. इसके बावजूद महिला नहीं डरी. जब महिला की बेटी शोर मचाने लगी तब घबराये बदमाश ने महिला से हाथ छुड़ाया और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.

घटना के वक्त टहलने निकली थी महिला:

पीड़िता कल्पना सिंह के पति अनिल सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बेटी टहलने के लिए निकली थीं. वह भी उनसे कुछ दूरी पर घूम रहे थे. तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और उनकी पत्नी के गले से चेन झपटने की कोशिश की, लेकिन कल्पना ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश का हाथ पकड़ लिया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी. साहसी कल्पना ने भी पलटकर कहा, “मार दो गोली ” इस दौरान उनकी बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिससे घबराकर बदमाश भागने लगे.

बदमाशों पर फेंका पत्थर, तो की फायरिंग

अनिल सिंह ने बताया कि भाग रहे बदमाशों को रोकने के लिए उन्होंने पत्थर उठाकर फेंका. इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गये.

पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया

घटना की सूचना पर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. सोमवार को पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां से दो खोखा बरामद किया. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel