Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा है कि 30 जून से जेएनएसी क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए 20 मजदूरों की संख्या बढ़ाई जायेगी. शनिवार को विधायक सरयू राय के जन सुविधा प्रतिनिधि उन्हें ज्ञापन देने पहुंचे. ज्ञापन स्वीकार कर उन्होंने कहा कि 20 मजदूरों को वहां लगाया जायेगा, जहां उनकी जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि जेएनएसी क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए 50 गाड़ियां उपलब्ध करायी जायेंगी. इस संबंध में विभाग के पास आवेदन किया जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही यह काम हो जायेगा. ज्ञापन देने गये प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं, जिसमें हफ्ते में दो दिन जेसीबी और हाइवा से कचरा का उठाव होगा. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए सुपरवाइजर स्तर के लोग लाउड स्पीकर से एनाउंस करेंगे कि जहां-तहां कचरा न गिरायें, जहां कचरा प्वाइंट बना है, वहीं कचरा गिरायें. इससे लोगों को भी सहूलियत होगी.उप नगर आयुक्त को प्रेषित ज्ञापन में स्वीकृत कर्मियों के अनुरूप साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी रखने, घरों एवं चौर-चौराहों से नियमित कचरा उठाव, रात्रि में भी साफ-सफाई की व्यवस्था करने, जेसीबी और हाइवा से हफ्ते में दो दिन कचरा उठाव, कचरा उठाने के लिए रिक्शा-टेंपो उपलब्ध कराने, सफाई कर्मियों को कुदाल, बेलचा, जूता, मास्क, हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराने, स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग तत्काल कराने की व्यवस्था करने और कदमा क्षेत्र में कार्य की देख-रेख करने वाले सिटी मैनेजर को उनकी कार्य कुशलता बढ़ाने के संबंध में कहा गया था. ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र प्रसाद, नीरज सिंह, संजय तिवारी, भीम सिंह, मनोज सिंह, रवि ठाकुर, निमाई अग्रवाल गिच्चू, शेषनाथ पाठक, तारक मुखर्जी समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है